Ashes 2023 : इंग्लैंड टीम ने ओवल टेस्ट के लिए की प्लेइंग XI की घोषणा, दिग्गज खिलाड़ी पर फिर से जताया भरोसा

Rahul
England v Australia - LV= Insurance Ashes 4th Test Match: Day Two
इंग्लैंड टीम ने आखिरी मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है

एशेज सीरीज (Ashes 2023) का आखिरी टेस्ट मैच कल से लंदन शहर में स्थित द ओवल के मैदान पर खेला जायेगा। सीरीज के चौथे मुकाबले के ड्रॉ होने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने एशेज को पहले ही रिटेन कर लिया है और अब इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के लिए यह साख की लड़ाई होगी। पहले दो टेस्ट मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने तीसरा मुकाबला जीता, तो चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत खेल दिखाया। लेकिन बारिश के चलते सीरीज 2-2 से बराबर नहीं हो पाई। ओवल के मैदान पर इंग्लैंड टीम के पास सीरीज को बराबर करने का मौका होगा, इसलिए आगामी मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने ग्यारह खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले मुकाबले की तरह ही इस मैच में उन्हीं ग्यारह खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो मैनचेस्टर मैच खेले थे। इंग्लैंड टीम ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि कयास लगाये जा रहे थे कि जेम्स एंडरसन को खराब फॉर्म के चलते आराम दिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एंडरसन इस मुकाबले में भी शिरकत करते हुए दिखाई देंगे। उनका साथ गेंदबाजी में दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और युवा गेंदबाज मार्क वुड देते हुए नजर आयेंगे।

पहले तीन मुकाबलों में 41 वर्षीय दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। एजबेस्टन टेस्ट मैच में वह केवल 2 विकेट प्राप्त कर पाए तो लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में हुए दूसरे और चौथे मुकाबले में उनके हाथ 1-1 ही विकेट लगा उन्हें इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करने का फैसला लिया गया था।

द ओवल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

Quick Links