इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एजबेस्टन टेस्ट में 2 विकेट और लॉर्ड्स टेस्ट में 43 रनों से ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड को मात दी। दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के तुरंत बाद मेजबान टीम ने अगले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
लीड्स में होने वाले तीसरे मैच के लिए इंग्लैंड ने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है मैथ्यू पॉट्स और रेहान अहमद को बाहर कर दिया गया है जबकि ऑफ स्पिनर मोईन अली चोट के बावजूद अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। मोईन अली को पहले टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी जिसके चलते वह लॉर्ड्स टेस्ट मैच नहीं खेल पाए और उनके स्थान पर तेज गेंदबाज जोश टंग को प्लेइंग XI में जगह मिली थी हालांकि रेहान अहमद को मोईन अली के कवर के रूप में लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शामिल किया गया लेकिन वह यह मैच नहीं खेल पाए और अब तीसरे टेस्ट मैच में भी उन्हें 15 खिलाड़ियों से बाहर कर दिया गया है।
एशेज सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों का नतीजा रोमांचक तरीके से निकला है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट रहते जीत हासिल की तो कल खत्म हुए लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन भी काफी रोमांच देखने को मिला। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की यादगार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि इस मैच में कई वाद विवाद देखने को मिले जिसमें बेन डकेट का कैच और जॉनी बेयरस्टो की स्टम्पिंग शामिल रही।
एशेज सीरीज के लीड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के 15 खिलाड़ी
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मोईन अली, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग।