Ashes 2023 : दूसरे टेस्ट से पहले हुए फोटोशूट के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी 'रिलैक्स्ड मूड' में नजर आये, देखें वीडियो

Neeraj
Photo Courtesy: England Cricket Board Instagram
Photo Courtesy: England Cricket Board Instagram

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes 2023) की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 2 विकेट से मात दी और सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून से ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरे टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें लॉर्ड्स पहुंच चुकी हैं। इस बीच फोटोशूट के दौरान मैदान पर इंग्लैंड का पूरा स्क्वाड काफी रिलैक्स्ड मूड में नजर आया।

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स फोटोशूट के दौरान काफी अच्छे मूड में दिखाई दिए। इस दौरान खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आये। फोटोशूट पूरा होने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर हडल बनाकर आगामी मैच के लिए रणनीति बनाने के बाद अपनी तैयारी शुरू की।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले ही दिन अपनी पहली पारी को 393 रनों पर घोषित करते हुए सभी को चौंका दिया था। कई दिग्गजों के अनुसार यही मैच में इंग्लैंड की हार की सबसे बड़ी वजह रही थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने अपने बल्ले से दोनों पारियों में शानदार खेल दिखाया था। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: लॉर्ड्स में हेड टू हेड आंकड़ें

लॉर्ड्स के मैदान पर इन दोनों टीमों के टेस्ट फॉर्मेट में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इंग्लैंड से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां 37 बार मुकाबला खेला गया है जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now