इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच 16 जून से एशेज सीरीज (Ashes 2023) की शुरुआत होने वाली है लेकिन इस अहम सीरीज से पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका तब लगा जब टीम के दिग्गज स्पिनर जैक लीच चोट के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए थे। उसके बाद से कयास लगाये जाने लगे कि इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) को एशेज सीरीज के लिए वापस टेस्ट टीम में बुलाया जा सकता है। आपको बता दें कि मोइन अली ने सितम्बर 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उन्होंने अपना पूरा ध्यान लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट पर देने का विचार किया। लेकिन अब मोइन अली की वापसी एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में होने जा रही है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मोइन अली को आगामी एशेज सीरीज के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जिसकी आधिकारिक घोषणा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है। कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रैंडन मैकलम के साथ हुई बातचीत के बाद मोइन अली ने अपने फैसले को बदला है। मोइन अली को शामिल करने के बाद इंग्लैंड टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि, 'हमने मोइन अली से उनके टेस्ट क्रिकेट में वापस आने को लेकर बातचीत की। कुछ दिनों के बाद मोइन अली ने टेस्ट टीम में शामिल होने को लेकर हाँ कर दी और अब वह टेस्ट क्रिकेट को खेलने के लिए फिर से तैयार हैं। ऑलराउंडर होने के साथ उनका जबरदस्त अनुभव एशेज अभियान में टीम के काम आएगा।
मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2914 रन बनाये है तो 195 विकेट भी प्राप्त किये हैं। इंग्लैंड टीम 12 जून को बर्मिंघम में एकत्रित होगी और 13 जून से एशेज सीरीज के अपने अभ्यास में जुट जायेगी।
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड के 16 खिलाड़ी
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मोइन अली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोश टंग।