Ashes 2023 : लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड का जबरदस्त पलटवार, सलामी बल्लेबाज शतक से चूका

England v Australia - LV= Insurance Ashes 2nd Test Match: Day Two
England v Australia - Ashes 2nd Test Match: Day Two

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में जारी एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम (England) ने जबरदस्त पलटवार करते हुए मुकाबला बराबरी पर ला खड़ा किया है। पहले दिन 339/5 के स्कोर से आगे ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खेलना शुरू किया। स्टीव स्मिथ ने अपने करियर का 32वां शतक लगाया लेकिन पूरी टीम 416 रनों पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 278/4 का स्कोर बना लिया है। हालांकि मेजबान टीम अभी भी 138 रन पीछे है।

पहले दिन मजबूत बल्लेबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया और स्टीव स्मिथ व एलेक्स कैरी ने पारी को आगे बढ़ाया। एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर ब्रॉड का शिकार बने तो कुछ ओवर बाद मिचेल स्टार्क भी 6 रनों पर पवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे छोर पर खड़े दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक पूरा कर लिया। स्मिथ ने 184 गेंदों पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंत में कप्तान कमिंस ने 22 रनों की नाबाद पारी खेली और मेहमान टीम 416 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया गया, जिसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत की। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। क्रॉली 48 रन बनाकर नाथन लायन के चंगुल में फंसे। बेन डकेट ने दूसरे विकेट के लिए ऑली पॉप के साथ मिलकर 97 रनों की साझेदारी की। पॉप ने 42 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन डकेट दूसरे छोर पर डटे रहे और अपने शतक की तरफ बढ़ते रहे। लेकिन हेजलवुड ने उन्हें 98 रनों पर आउट कर दिया और वह अपने तीसरे टेस्ट शतक से चूक गए। बेन डकेट के आउट होने के बाद जो रूट भी 10 रनों के स्कोर पर जल्दी आउट हो गए।

इंग्लैंड की पारी लगातार तीन विकेट गिरने से लड़खड़ा गई लेकिन युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है हैरी ब्रूक 45 रन और बेन स्टोक्स 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने 61 ओवर में 278/4 का स्कोर बना लिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now