लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) पर खेला जा रहा एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। चौथे दिन इंग्लैंड (England Cricket Team) के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 279 रनों पर समेट दिया, जिसके चलते इंग्लैंड के सामने 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य हासिल करने की मुश्किल चुनौती है। चौथे दिन मेहमान टीम ने 221 की बढ़त से आगे खेलना शुरू किया और केवल 370 रनों की ही बढ़त बना पाई। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 114/4 का स्कोर बना लिया है और अब टीम जीत से 257 रन दूर है।
चौथे दिन उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। दोनों के बीच 64 रनों की अहम साझेदारी हुई ख्वाजा 77 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज लम्बे समय के लिए नहीं टिक पाया। ऑस्ट्रेलिया की पारी 187/2 से 279/10 पर सिमट गई। हालांकि इस दौरान दिग्गज स्पिनर नाथन लायन के द्वारा एक शानदार कारनामा देखने को मिला। लायन अंतिम विकेट के रूप में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे बावजूद इसके के वो इस मैच की शुरुआत में ही गंभीर चोट का शिकार बने थे। लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए मैदान पर उतरना उचित समझा। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ब्रोड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। इंग्लैंड टीम को शुरूआती झटके लगे जैक क्रॉली, ऑली पॉप 3-3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो जो रूट ने 18 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी ब्रूक भी 4 रनों पर जल्दी आउट हो गए और इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर 45/4 हो गया। लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के साथ मिलकर 69 रनों की अहम और नाबाद साझेदारी कर ली है। बेन डकेट अर्धशतक बनाकर नाबाद है, तो बेन स्टोक्स ने भी 29 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रनों की जरूरत है तो ऑस्ट्रेलिया को केवल 6 विकेट अपने नाम कर इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनानी है।