एशेज सीरीज (Ashes 2023) का चौथा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने एशेज को रिटेन कर लिया है। क्योंकि पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई एशेज सीरीज को मेजबान टीम ने 4-0 से अपने नाम किया था। बात अगर अब तक हुई इस एशेज की करें तो पहले दो मुकाबले हारने के बाद इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) ने लीड्स में हुए मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में वापसी की थी और इस मुकाबले में भी जीत लगभग उन्होंने पक्की कर ली थी। लेकिन लगातार 2 दिन से हो रही बारिश ने मेजबान टीम का खेल बिगाड़ दिया है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 317 रन बनाए, जिसमें मार्नस लैबुशेन और मिचेल मार्श के अर्धशतकों का अहम योगदान रहा था। पहली पारी में क्रिस वोक्स ने मेजबान टीम के लिए 5 विकेट अपने नाम किये। उसके बाद मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 'बैजबॉल' को दर्शाया। जैक क्रॉली ने 182 गेंदों पर 189 रनों की तूफानी पारी खेली तो जॉनी बेयरस्टो भी 99 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 592 रन बनाए और कुल 275 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 214/5 का स्कोर बना चुकी है लेकिन चौथे दिन 30 ओवर का ही खेल हो पाया और ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान केवल एक ही विकेट गंवाया। मार्नस लैबुशेन ने सीरीज का पहला शतक जड़ा। लेकिन आखिरी दिन एक भी गेंद नहीं डाली गई और मुकाबला ड्रा हो गया। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है। यदि आखिरी मैच में मेहमान टीम को हार भी मिलती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया के पास एशेज का खिताब बरकरार रहेगा। यदि ऑस्ट्रेलिया ओवल में होने वाले 5वें मैच को जीत जाती है तो एशेज रिटेन के साथ 5 मैचों की सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी।