लॉर्ड्स में खेले एशेज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का विवादास्पद स्टंप का मामला अब भी शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस मुद्दे को लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappel) ने भी इंग्लैंड के समर्थकों पर कड़ा प्रहार किया है, और एलेक्स कैरी (Alex Carry) के खिलाफ उनके रवैया को हास्यास्पद और निंदनीय बताया है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा स्टंप आउट कर दिया गया था, जब वे कैमरन ग्रीन की एक गेंद को छोड़ने के बाद ये सोच कर क्रीज के बाहर निकल गए थे कि गेंद अब डेड हो चुकी है।
कंगारुओं के इस निर्णय पर खूब बखेड़ा खड़ा हुआ था, कई क्रिकेट के जानकर ने ऑस्ट्रेलिया की खेल भावना पर सवाल भी खड़े किए थे, जबकि बहुतों ने इसे क्रिकेट नियम के तहत सही ठहराया था। इंग्लैंड के समर्थक तो इस निर्णय से इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चीटर के नारे लगाए और बात इतनी आगे बढ़ गई कि लॉर्ड्स लॉन्ग रूम में मेहमान टीम के कुछ खिलाड़ी और एमसीसी सदस्य के बीच कहा सुनी भी हो गई।
बेयरस्टो अपनी लापरवाही के कारण आउट हुए - इयान चैपल
ईएसपीएनक्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखते हुए इस 79 वर्षीय पूर्व दिग्गज ने कहा कि बेयरस्टो के साथ एलेक्स कैरी ने कोई धोखेबाजी नही की, बल्कि बेयरस्टो अपनी लापरवाही से आउट हुए। उन्होंने इंग्लैंड समर्थकों की भी कड़े शब्दों में निंदा की। चैपल ने कहा,
बेयरस्टो इसलिए आउट हुए क्योंकि उन्होंने अपनी लापरवाही के कारण अपने विकेट का सम्मान नहीं किया। जो एलेक्स कैरी ने किया वो सिर्फ चालाकी भरा क्रिकेट था, उसमें कोई छल-कपट शामिल नहीं था। इंग्लैंड समर्थकों की प्रतिक्रिया निंदनीय थी जिसमें कैरी को धोखेबाज़ घोषित करने वाली हास्यास्पद बौखलाहट शामिल थी।
चैपल ने आगे कहा कि एक बल्लेबाज को तैयार होना चाहिए जब गेंदबाज अपनी दौड़ शुरू करने के लिए तैयार होता है और यदि बेयरस्टो ये दिखाना चाहतो थे कि वे इस शिष्टाचार को अनदेखा कर रहे है, तो उनका सोचने का तरीका सराहनीय था, लेकिन उनका तरीका पूरी तरह से गलत था।