इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एशेज (Ashes 2023) जीतने का सपना इस सप्ताहांत पर बारिश ने धो दिया। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-2 से पीछे चल रही है। मैंचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (ENG vs AUS) मजबूत स्थिति में थी, और उनके पास सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका भी था, लेकिन दुर्भाग्यवश मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू भी नहीं हो पाया और इंग्लैंड के हाथों से इस बार एशेज जीतने का मौका निकल गया।
मैच ड्रॉ होने के बाद जैक क्रॉली ने क्या कहा?
इस मैच में इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का श्रेय सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को जाता हैं, जिन्होंने पहली पारी में 182 गेंद खेलकर 189 रनों की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 592 तक पहुँचा दिया, और ऑस्ट्रेलिया पर 275 रनों की बड़ी बढ़त बना ली। जैक क्रॉली की इस पारी ने इंग्लैंड को इस एशेज सीरीज को बराबर करने और जीतने की उम्मीद दी थी, लेकिन बारिश ने सभी उम्मीदों पर पानी फिर दिया। ऐसे में क्रॉली ने कहा कि,
"सीरीज 2-2 होती तो उचित होता, क्योंकि एजबेस्टन का मैच किसी भी तरफ जा सकता था, लॉर्ड्स में वो हमसे बेहतर थे, हेडिंग्ले का मैच भी किसी भी तरफ जा सकता था, और इस (मैंचेस्टर) मैच में हम उनसे बेहतर थे। इसलिए मुझे लगता है कि सीरीज 2-2 पर रहती तो अच्छा होता है। हमें उमीद है कि हम अगले मैच में ऐसा कर पाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि,
"हम आगे भी उसी तरह से खेलेंगे, जैसा कि खेलते आये हैं। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की यही सुंदरता है कि हम अपनी रणनीतियों और बारीकियों पर सीरीज के दौरान काम कर सकते है। मैंने इससे पहले कभी भी पांच मैचों की श्रृंखला नहीं खेली है। हम इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयार हैं। और जैसा कि स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) कहते हैं, हम एक नई टीम का निर्माण कर रहे हैं, और यह अंत नहीं है क्योंकि यह एशेज है। उम्मीद है कि यह काफी हद तक सिर्फ एक शुरुआत है।"
क्रॉली ने टीम के मूड के बारे में कहा,
"हम निराश हैं कि हमने इस मैच में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। हम जीतना चाहते थे, हम जीतने की अच्छी स्थिति में थे, इन दो दिनों की बारिश ने हमें बर्बाद कर दिया। लेकिन अब यही सच है।"