Ashes 2023 : पहली बार स्टंप आउट हुए जो रूट, शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद इस अनोखी लिस्ट में शामिल

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Four

एशेज (Ashes 2023) का पहला मैच एजबेस्टन (Edgbaston Test) में खेला जा रहा है। टेस्ट फॉर्मेट में 11,000 से भी ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट (Joe Root), इस मैच की दूसरी पारी में पहली बार स्टंप आउट हुए। टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट इससे पहले कभी स्टंप आउट नहीं हुए थे। अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले जो रूट में अपने करियर में 11,168 रन बना चुके थे। आइए हम आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में और कौन-कौन से बल्लेबाजों का नाम मौजूद है।

इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायन चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) मौजूद है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 11,414 रन बनाए थे। उनके बाद इस लिस्ट में अब जो रूट का नाम दूसरे नंबर पर आ गया है, जो पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 11,168 टेस्ट रन बना चुके थे।

भारत के दो खिलाड़ी इस लिस्ट में मौजूद

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम आता है। टेस्ट फॉर्मेट के इस पूर्व दिग्गज ओपनर ने पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 8,800 रन बनाए थे।

उनके बाद चौथे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम मौजूद है। विराट कोहली ने भी अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट होने से पहले 8,195 रन बनाए थे। वहीं, इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम मौजूद है। दुनिया में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 7,419 टेस्ट रन बनाने के बाद पहली बार स्टंप के जरिए अपना विकेट गंवाया था।

बहराल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और 32 वर्षीय खिलाड़ी जो रूट की बात करें तो उनका टेस्ट डेब्यू दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर में हुआ था। उन्होंने अभी तक में 131 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 240 पारियों में उन्होंने 50.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 58 अर्धशतक, 30 शतक और 5 दोहरा शतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 254 रनों का है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now