इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि बेन स्टोक्स और उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती मुश्किल परिस्थितियों में भी अपने आक्रमक रुख को बनाए रखने में आती है। दरअसल, इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा है कि दुनिया की सबसे लोकप्रिय टेस्ट सीरीज एशेज (The Ashes series ) और सबसे बड़ी टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके खेलने का रवैया नहीं बदलेगा।
क्या ऑस्ट्रेलिया के सामने आक्रमक रवैये को जारी रख पाएगी इंग्लैंड?
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने पिछले करीब एक साल से टेस्ट मैच खेलने का तरीका बदल दिया है। इंग्लैंड की टीम टेस्ट फॉर्मेट में भी काफी तेजी से बल्लेबाजी करती है, जिसे बैजबॉल क्रिकेट का नाम दिया गया है। इंग्लैंड ने अपने इस आक्रमक रूप वाले गेम को खेलते हुए 12 में से 10 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। अब उनका सामना एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है और ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड को एक कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान और कोच ब्रेंडन मैकलम दोनों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह अपने आक्रमक खेल को जारी रखेंगे। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में कहा कि,
"इंग्लैंड की इस समर सीजन का स्पष्ट रूप से अंदाजा, इस बात से लगाया जाएगा कि वह एशेज में कैसे खेलते हैं। हालांकि, स्टोक्स और मैकलम के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होगा कि वह अपने उसी तरीके से खेलते रहे। फिलहाल, वह टेस्ट क्रिकेट को नए तरीके से खेलने की उस मानसिकता को कायम रखना चाहते हैं, जिन्हें पूरी दुनिया को सदमे में डाला है। अगर स्टोक्स और मैकलम ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो आने वाला टेस्ट सीजन उनके लिए काफी शानदार होने वाला है।"
एशेज की शुरुआत 16 जून से इंग्लैंड के एजबेस्टन में होगी। इंग्लैंड ने एशेज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, लेकिन वह अपने कुछ खिलाड़ियों के चोट से परेशान है, लेकिन कोच को उम्मीद है कि सीरीज शुरू होने तक खिलाड़ी फिट हो जाएंगे। उधर, ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ी एशेज से पहले 7 जून से भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी कर रहे हैं।