ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जा रहे चौथे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने अपने टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वुड ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट के आंकड़े को छू लिया है। उनका 100वां शिकार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बने। वुड को ये कीर्तिमान हासिल करने में 30 टेस्ट लगे।
वुड ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड को पिछला टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने लीड्स में खेले तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 5/34 तो वहीं, दूसरी पारी में 2/36 की मैच जिताऊ गेंदबाजी की थी। इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
पहली पारी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई भारी बढ़त
अगर चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की बात की जाए तो, इंग्लैंड ने अपने पिछले दिन के 384/4 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और उनकी पूरी पारी 592 रनों पर जा कर खत्म हुई। कप्तान बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड की तरफ से शानदार अर्धशतक लगाए। सभी विकेटों के पतन होने के कारण बेयरस्टो अपने शतक से चूक गए और 99 रनों पर नाबाद रह गए। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में कुल 275 रनों की भारी बढ़त बनाई।
वहीं, 275 रनों की बढ़त का पीछा करने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत लचर रही, और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने मात्र 113 रनों पर अपने 4 विकेट गवां दिए। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा नुकसान मार्क वुड ने ही पहुंचाया, जिन्होंने चार में से तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिज पर फिलहाल मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श मौजूद है। लाबुशेन 44 तो मार्श 1 रन पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया अब भी इंग्लैंड के 275 रनों की बढ़त से 162 रन पीछे है।