Ashes 2023 : रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्‍ट मैच, पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लैंड को बताया जीत का दावेदार

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Four

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पहला टेस्‍ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। बर्मिंघम में जारी टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम जीत से 174 रन दूर खड़ी है जबकि इंग्‍लैंड को विजेता बनने के लिए सात विकेट की दरकार है।

बता दें कि इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके अपनी पहली पारी 393/8 के स्‍कोर पर घोषित कर दी थी। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे। मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद इंग्‍लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन 273 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह कंगारू टीम को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्‍य मिला। इसका पीछा करते हुए ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चौथे दिन स्‍टंप्‍स तक 30 ओवर में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।

इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल एथरटन ने एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट के नतीजे पर अपनी राय प्रकट की है। एथरटन का मानना है कि एशेज सीरीज 2023 का पहला टेस्‍ट संतुलित है और इंग्‍लैंड कुछ अंतर से इस मैच में विजेता बनने का दावेदार है।

एथरटन से जब पूछा गया कि जीत का प्रबल दावेदार कौन नजर आ रहा है तो पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने जवाब दिया, 'आपको महसूस होगा कि इंग्‍लैंड ने ज्‍यादातर मैच चलाया है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अधिकतर इंग्‍लैंड का पीछा करते हुए नजर आई। ऐसे कम ही मौके रहे जब ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आगे रही हो। ऑस्‍ट्रेलिया का हावी होना तब लगा, जब बेन स्‍टोक्‍स और जॉनी बेयरस्‍टो आउट हुए। मगर अब यह संतुलित है। इंग्‍लैंड जीत का प्रबल दावेदार है।'

पता हो कि ऑस्‍ट्रेलिया ने हाल ही में भारत को 209 रन के अंतर से मात देकर डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जीता और इस समय वो विश्‍वास से भरी हुई है। देखना दिलचस्‍प होगा कि आखिरी दिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 174 रन बनाने में कामयाब होगी या फिर इंग्‍लैंड शानदार जीत दर्ज करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now