इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एशेज (Ashes 2023) के पहले टेस्ट मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की खूब तारीफ की है। दरअसल, इस मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने बड़ी शानदार गेंदबाजी की, जिसकी तारीफ करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो जब तक खेलना छोड़ नहीं देते, तब तक अपना सबकुछ मैच में झोंक देंगे।
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने जमकर की स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ
ब्रॉड ने चौथे दिन के अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज मध्यक्रम बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) को आउट करके इंग्लैंड की मैच में वापसी करवा दी थी। स्टुअर्ट ब्रॉड के इसी गेंदबाजी स्पेल के बारे में बात करते हुए पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने द डेली मेल के कॉलम में लिखा कि,
"वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जो कह सकते हैं कि उन्होंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। अपने स्पेल में सिर्फ दो गेंदों के बाद वह (ब्रॉड) घुटनों पर थे। वह घड़ी की चिंता किए बिना बार-बार यह सोच के गेंदबाजी कर रहे थे, कि चलो एक और ओवर। वह काफी समझदार हैं। वह हर गेम को काफी अच्छे से समझते हैं और उसके हिसाब से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। यही चीज उन्हें खास बनाती है।"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि,
"आप ब्रॉड को हर मैच में उनके समझ के हिसाब से ध्यान लगाते हुए देख सकते हैं। वह अपना नौवीं और शायदा आखिरी एशेज सीरीज खेल रहे हैं। अगर आप उनके द्वारा खेली गई पिछली 8 एशेज सीरीज को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड वैसा है, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 36 साल की उम्र में भी वह (ब्रॉड) पुरानी लय में ही दिख रहे हैं। आउटस्विंग गेंद पर उन्होंने हमेशा अच्छे से काम किया, जिसकी वजह से चौथी पारी में वह लाबुशेन और स्मिथ को आउट कर पाए।"
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के खेल के अंत में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए थे, उसे 5वें दिन जीत के लिए 174 रनों की जरूरत थी, जबकि सात विकेट हाथ में थे। हालांकि, अंत में पैट कमिंस और नाथन लायन की एक अर्धशतकीय साझेदारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इस मजेदार मैच को 2 विकेट से जीत लिया।