ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गुरुवार को इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) में लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन शतक जमाकर पूर्व दिग्गज कप्तानों को काफी प्रभावित किया है। 34 साल के स्मिथ ने गुरुवार को अपनी पारी 85 रन के निजी स्कोर से आगे बढ़ाई और जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर खूबसूरत ड्राइव के साथ चौका जमाकर शतक पूरा किया।
स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की। हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'स्टीव स्मिथ के लिए 32वां टेस्ट शतक। लॉर्ड्स में उनका दूसरा शतक। हम अपनी आंखों के सामने महानता देख रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक स्मिथ ने शतक जमाया।'
पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ की पारी को सनसनीखेज करार दिया और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहले ही दिन से क्रीज पर सहज नजर आ रहा था। पोंटिंग ने कहा, 'सनसनीखेज। कल जब वो क्रीज पर आए तब से बहुत आसानी से खेल रहे हैं। पारी के दौरान उनकी लय शानदार थी। शुरुआत से ही वो सकारात्मक नजर आए। अच्छी लय में आने के बाद वो अपने जोन में रहे और खराब गेंदों को जाने दिया। टेस्ट मैच की बल्लेबाजी अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर दिखी।'
बता दें कि स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स में शतक जमाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही स्मिथ ने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के 32 शतक की बराबरी भी की। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में स्टीव वॉ के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंचे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रिकी पोंटिंग काबिज हैं, जिन्होंने 41 टेस्ट शतक जमाए हैं।
स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 44वां शतक जमाया और इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिनके 43 शतक हैं। स्मिथ ने एशेज सीरीज में 12वां शतक जमाया। एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में स्टीव स्मिथ जैक हॉब्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ एशेज इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टीव वॉ से आगे निकले।