इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) के मुताबिक एशेज 2023 श्रृंखला के एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी रक्षात्मक थी, और इसे देखकर मेज़बान टीम को काफी हैरानी हुई थी। बर्मिंघम में हुए मैच के दौरान इंग्लैंड ने अपने बैज़बॉल स्टाइल को जारी रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दौरान अपने दृष्टिकोण से सतर्कता बरती और अंत में एक रोमांचक जीत भी हासिल हुई। मेजबान टीम ने पहले दिन 393/8 के स्कोर के साथ पारी घोषित की थी।
अपने तरीके पर कायम रहेगा इंग्लैंड: ऑली रॉबिन्सन
विजडन पर अपने कॉलम में, रॉबिन्सन ने कहा कि,
"हम इस बात से आश्चर्यचकित थे कि ऑस्ट्रेलिया कितना रक्षात्मक था और वे हमारे साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कितने अनिच्छुक थे। जाहिर तौर पर इस टेस्ट मैच में उनके लिए यह तरीका काम कर गया, लेकिन हमें लगता है कि जिस तरह से वे इस समय खेल रहे हैं, ऐसे में थोड़ी और घुमावदार वाली पिच मिली तो हमें बहुत फायदा होगा। बैज ने मैच के बाद हमसे कहा, "ऐसा लगता है जैसे हम जीत गए हैं, दोस्तों।" हमने दुनिया का मनोरंजन किया है, और हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर ला दिया। हार के बाद उनका यह कहना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।"
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि,
"हम ऑस्ट्रेलिया को पहली ही गेंद से इतना रक्षात्मक देखकर हैरान थे। आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस तरह सतर्क और बैकफुट पर नहीं देख सकते। जैसे ही हमने पहले ओवर के लिए मैदान पर कदम रखा, हमें लगा कि हमने पकड़ बना ली है। और फिर जैक क्रॉली का पहला शॉट आया। ब्रॉडी [स्टुअर्ट ब्रॉड] ने कहा कि यह उनका अब तक का सबसे पसंदीदा एशेज पल है। शोर, आवाज, भीड़, इसे देखना अद्भुत था, और ड्रेसिंग रूम में इतनी ज़ोर से गर्जना, आपने सोचा होगा कि हम श्रृंखला पहले ही जीत चुके हैं।"
रॉबिन्सन ने एजबेस्टन के ट्रैक के बारे में बात की और कहा कि,
"हमें लगा कि हमें खेल को आगे बढ़ाना होगा ताकि ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के लिए खुद को समय मिल सके। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, भले ही पिच अलग होती, फिर भी हम उसी तरीके से अपना खेल खेलते। हम हमेशा आक्रामक विकल्प अपनाएंगे. और यही हमने उन पांच दिनों में एक बहुत ही शांत विकेट पर देखा। मुझे लगता है कि दुनिया की अधिकतर टीमें ड्रॉ पर समझौता कर लेतीं और नीचे चली जातीं। लेकिन हम लोगों की कल्पनाओं पर कब्ज़ा करना चाहते हैं, उनका भरपूर मनोरंजन करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे बड़े होकर इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहें। मैंने देखा कि मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड संख्याएँ थीं, जो बहुत खास है, और दिखाती है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।"
Edited by Rahul VBS