Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ड्रिंक्स ना साझा करने के विवाद पर ओली रॉबिन्सन ने दी सफाई, बताये कई कारण 

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने एशेज (Ashes 2023) सीरीज के खत्म होने के बाद विपक्षी टीम के साथ ड्रिंक्स पीने की प्रथा पर चल रहे विवाद पर सफाई दी है। रॉबिन्सन ने कहा है कि सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम अपने साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और मोइन अली (Moeen Ali) की विदाई समारोह में ड्रेसिंग रूम में इतनी व्यस्त हो गई कि उन्हें ये प्रथा में भाग लेने का समय ही नहीं मिला।

बता दें कि हर एशेज श्रृंखला के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच साथ होकर ड्रिंक्स पीने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। यह परंपरा क्रिकेटीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

कई कारणों से हम इस परंपरा में हिस्सा नहीं ले पाए- ओली रॉबिन्सन

अपने विशडन काॅलम में लिखते हुए रॉबिन्सन ने कहा कि इस परंपरा में हिस्सा ना लेने के उनकी टीम के पास कई कारण थे। उन्होंने बताया कि टीम ने कैसे एक घंटे केवल खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के साथ बिताया, जब तक कि परिवार और दोस्त भी उनके साथ नहीं जुड़ गए। यह अंतर्मुखी समागम सिर्फ सीरीज का जश्न नहीं था, बल्कि कुछ उनके साथी टीम के सदस्यों के साथ विदाई का भी एक अवसर था। रॉबिन्सन ने कहा,

एक समूह के रूप में सीरीज का का समापन हमारे लिए हमेशा खास रहता है। हम एक पूरे समूह के रूप में बैठे और हमने स्ट्यूअर्ट ब्रॉड, मोइन अली और हमारे फिजियो स्टीव ग्रिफिन को विदाई दिया। टीम के सदस्यों ने अपने आभार व्यक्त किया और उनके साथ बिताए गए समय की यादें साझा की। यह एक सुविधाजनक पल था, जिसमें सभी ने अपने दिल से बात की। एंडरसन ने ब्राॅड के बारे में बहुत अच्छा बोला, और क्रिस वोक्स ने मोइन के बारे में भी बहुत अच्छा बोला।

रॉबिन्सन के अनुसार, मैकलम और स्टोक्स दोनों मानते हैं कि क्रिकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण यादें होती हैं।

इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि इन भावनात्मक विदाई और उत्सवों के बीच ड्रिंक्स साझा करने की परंपरा से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चली गयी थी। मगर रॉबिन्सन ने आश्वस्त किया कि सब अंत में अच्छा हुआ।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now