Ashes 2023 : ओवल टेस्ट में बना रनों का अनोखा रिकार्ड, 95 सालों बाद बदला इतिहास

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला गया एशेज सीरीज (Ashes 2023) का 5वां और आखिरी टेस्ट को मेजबान इंग्लैंड ने जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को 2–2 से बराबर कर लिया, वहीं, इस हार के बावजूद भी मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने इस बहुचर्चित टूर्नामेंट को फिर से रिटेन कर लिया। इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बने और टूटे, मगर सीरीज के अंत में रनों का एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड भी कायम हुआ जो क्रिकेट इतिहास में कम ही बार हुआ था।

बता दें कि सीरीज में 2–0 से पिछड़ने के बाद इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की और ओवल में खेले इस आखिरी टेस्ट को जीत कर सीरीज को ड्रॉ कराने में कामयाब रही।

बिना एक भी शतक के बने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन

इस 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी टेस्ट में रनों का एक गजब रिकॉर्ड शामिल हुआ, जहां चारों पारियों में बिना कोई शतक बने टेस्ट इतिहास में कुल सबसे ज्यादा रन बने। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम की दोनों पारियों को मिला कर कुल 1307 रन बने, जिसमें किसी भी खिलाड़ी ने एक भी शतक नहीं बनाया। इससे पहले बिना किसी शतक के एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड 95 साल पहले यानी 1928 में डरबन में खेले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच में बना था, जहां चारों पारियों का कुल स्कोर 1272 रन था।

सबसे ज्यादा रनों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1997 में नॉटिंघम में खेला गया मुकाबला आता है, जहां फिर से बिना कोई शतक के 1262 रन बने थे। जबकि चौथे नंबर पर 1961 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज बीच खेला मैच शामिल है, जहां मैच में कुल 1227 रन बनाये गये थे। लिस्ट में आखिरी नंबर पर फिर से चिर प्रतिद्वंदी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ही नाम शुमार है, जहां 1993 में ओवल के ही मैदान में दोनों टीमें ने मिल कर बिना कोई शतक के मैच में कुल 1225 रन बनाये थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications