ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एशेज (Ashes 2023) में अपने खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टार्क ने कहा है कि टीम से ड्राॅप होना और वो भी इंग्लैंड में उनके लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन अगर उन्हें लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चुना जाता है, तो वो उसके लिए उत्सुकता से तैयार है।
पिछले हफ्ते एजबेस्टन में खेले पहले एशेज टेस्ट में मिचेल स्टार्क को अंतिम 11 में नहीं शामिल किया गया था, चयन समिति ने उनकी जगह पर फॉर्म में चल रहे स्कॉट बोलैंड की प्राथमिकता दी थी, लेकिन माना जा रहा है कि लंदन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों के अनुकुल विकेट हो सकती है, जिससे स्टार्क की चयन की दावेदारी मजबूत दिखती है।
टीम से अंदर-बाहर होने की अब मुझे आदात हो गई है- मिचेल स्टार्क
स्टार्क ने इंग्लैंड में खेलने को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि उन्हें यहां आकर इस प्रक्रिया से गुजरने की आदत हो गई है, और वे इस टीम में सबसे ज्यादा बार अंदर-बाहर जाने वाले खिलाड़ी है। स्टार्क ने कहा,
अब इंग्लैंड आकर मुझे इसकी आदत हो गई है। पिछली बार की तरह ही यह स्क्वॉड की मानसिकता है। मैं यहां काफी लम्बें अरसे से हूं, कई बार ड्राॅप हो चुका हूं। संभवतः मैं इस स्क्वॉड में सबसे अधिक बार ड्राॅप होने वाला खिलाड़ी हूँ, इसलिए यह मेरे लिए कुछ नया नहीं है। शायद यह आखिरी बार भी नहीं होगा।
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे बात करते हुए लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में खुद के खेलने को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा,
लॉर्ड्स में खेलने को लेकर टीम की तरफ से मुझे किसी भी तरह का संकेत नहीं मिला है। तब तक जब तक चयनकर्ता निर्णय नहीं लेते, आपका अनुमान सही है जैसा कि मेरा है। मेरे पास इस गेंदबाजी समूह के अनुरूप अलग-अलग कौशल हैं, इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं तत्पर रहूँगा। अगर इस हफ्ते नहीं, तो मैं हेडिंग्ले के लिए तैयार हो जाऊंगा।