ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) और नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने हाल ही खत्म हुई एशेज सीरीज में धीमी गति से ओवर फेंकने वाली समस्या के लिए कुछ समाधानों का सुझाव दोनों टीमों को दिया है।
धीमी गति से ओवर करने पर पोंटिंग और हुसैन ने क्या कहा
दरअसल, पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खत्म होने के बाद धीमी गति से ओवर फेंकने की वजह से इंग्लैंड के 19 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक और ऑस्ट्रेलिया के 10 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काटे गए हैं। आईसीसी रिव्यू में इसके बारे में बात करते हुए रिकी पोटिंग ने कहा कि,
"मुझे नहीं पता कि सारा वक्त कहां जा रहा है। यही एक चीज है, जो मैं समझ नहीं पा रहा हूं। अब तो हर दिन अतिरिक्त आधा घंटा दिया जाता है, लेकिन फिर भी हर रोज 6 या 7 ओवर कम ही फेंके जाते हैं। मुझे यह चीज बिल्कुल समझ नहीं आ रही है।"
ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेलने वाले रिकी पोंटिंग ने इस समस्या के समाधान के लिए कहा कि,
"इसके लिए खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे लगता है कि अंपायर इसमें ज्यादा सक्रिय हो सकते हैं। अंपायर्स खिलाड़ियों को ज्यादा सक्रिय बना सकते हैं, उन्हें तैयार कर सकते हैं, उन्हें व्यवस्थित कर सकते हैं, और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि बल्लेबाज सामना करने के लिए तैयार है। इसके अलावा अंपायर इस चीज को भी सुनिश्चित कर सकते हैं, कि जब बल्लेबाज अपनी क्रीज पर वापस आ जाए तो गेंदबाज अपने गेंदबाजी मार्क पर तैयार हो।"
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि,
"मुझे लगता है कि इसके लिए दंड कठोर होना चाहिए। यह एक ऐसी चीज है कि फैन्स को काफी परेशान करती है, क्योंकि टिकट, खासतौर पर इंग्लैंड में काफी महंगे होते हैं, इसलिए वो पूरा दिन चाहते हैं। अब कुछ लोग इसपर बहस करते हैं कि आपका मनोरंजन तो वैसे भी हो ही रहा है। लेकिन मुझे लगता है कि, अगर आप पूरे 90 ओवर्स के लिए भुगतान कर रहे हैं, तो आप पूरे 90 ओवर्स के मनोरंजन की अपेक्षा भी करते हैं।"
Edited by Rahul VBS