इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर ज्यॉफ्री बॉयकॉट (Sir Geoffrey Boycott) का मानना है इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में संपन्न हुई एशेज (Ashes 2023) सीरीज में 5–0 से हराने का बेहतरीन मौका था।
दोनों टीमों के बीच खेली गई 5 मैचों की एशेज सीरीज 2–2 की बराबरी पर छूटी। एक वक्त सीरीज के पहले दो मैचों में 0–2 से पिछड़ने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले तीन में से दो मैचों को जीतने में सफलता प्राप्त की और सीरीज को ड्रॉ कराया। मैनचेस्टर में खेला गया एक मैच आखिरी दिन बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ था। हालांकि इस सीरीज ड्रॉ के बाद भी मेहमान ऑस्ट्रेलिया एशेज को रिटेन करने में सफल रही। मगर एशेज के रोमांच के नजरिए से देखें तो पांचों टेस्ट रोमांच से भरपूर रहा और ऐसा लगा कि दोनों में से कोई भी टीम कभी भी मैच का पासा पलट सकती है।
इंग्लैंड के पास पांचों टेस्ट मैच जीतने का अवसर था– ज्यॉफ्री बॉयकॉट
टेलीग्राफ ने अपने कॉलम में लिखते हुए बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लैंड के पास पूरा अवसर था कि वो कंगारुओं का 5 टेस्ट मैचों में सफाया कर देती। उन्होंने कहा कि लगभग हर मैच में मेजबान इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से आगे रही, मगर बल्लेबाजी में कुछ बड़ी गलतियों के कारण वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई। बॉयकॉट ने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो, इंग्लैंड के पास पांचों टेस्ट मैच जीतने का मौका था। एजबेस्टन में खेल के बड़े हिस्से में वो आगे थे, लॉर्ड्स में तो स्थिति बराबर थी, लेकिन उन्होंने बैटिंग के दौरान भारी गलतियाँ की।
बॉयकॉट ने आगे इस बात का भी उल्लेख किया कि चौथे टेस्ट में हुई बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में हार से बचा लिया। बॉयकॉट ने कहा,
ऑस्ट्रेलिया एशेज को रिटेन करने में इस लिए कामयाब हो पाई क्योंकि मैनचेस्टर में खेला चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रा हो गया। अगर ऐसा ना होता तो, वें सीरीज हार जाते।
बॉयकॉट ने आखिरी में ये कहा कि मेजबानों ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट मैचों में पूरी तरह से बाहर रखा, जबकि इंग्लैंड ने दो मैचों में विजयी होने का मौका गंवा दिया।