ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ गुरुवार को लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक जमाकर इतिहास रच दिया। स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्मिथ ने 184 गेंदों में 15 चौके की मदद से 110 रन बनाए। स्टीव स्मिथ सबसे तेज 32 टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अपने करियर का 99वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ ने 174 पारियों में 32 शतक जमाए। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक जमाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पोंटिंग ने 176 पारियों में 32 टेस्ट शतक पूरे किए थे। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। तेंदुलकर ने 179 पारियों में 32वां टेस्ट शतक पूरा किया था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर जमे हुए हैं। यूनिस खान ने 194 पारी जबकि गावस्कर ने 195 पारियों में 32 टेस्ट शतक पूरे किए थे।
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ की बराबरी भी की। स्मिथ और वॉ के 32 टेस्ट शतक हैं। ये दोनों ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (41) के नाम दर्ज है।
स्टीव स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा भी पार किया। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। स्मिथ ने अपने करियर की 174वीं पारी में 9000 टेस्ट रन का आंकड़ा पार किया। टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम दर्ज है। संगकारा ने 172वीं पारी में यह आंकड़ा पार किया था।
इसी दौरान स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15000 रन भी पूरे किए। अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे तेज 15 हजार रन पूरे करने के मामले में स्टीव स्मिथ सातवें स्थान पर रहे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 15 हजार पूरे करने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने केवल 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किए थे। बता दें कि स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 416 रन पर ऑलआउट हुई।