Ashes 2023 : स्‍टीव स्मिथ ने स्टुअर्ट ब्रॉड की हैट्रिक गेंद अजीबोगरीब ढंग से छोड़ी, ट्विटर पर मीम्‍स का आया सैलाब

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Two
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Two

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) बल्‍लेबाजी के दौरान अपनी अनोखी स्‍टाइल के लिए जाने जाते हैं। गेंद कैसी थी, वो उनके चेहरे के भाव से दिख जाता है। अच्‍छी गेंद हो तो स्मिथ अपना मुंह खुला रखते हुए छोड़ देते हैं या फिर डिफेंस करके गेंद को सम्‍मान देते हैं।

स्‍टीव स्मिथ क्रीज में काफी हलचल करते हुए नजर आते हैं। उनकी गेंद छोड़ने की स्‍टाइल किसी को भी हंसाने से चूकती नहीं है। हालांकि, क्रीज में भारी चहलकदमी के बावजूद भी स्मिथ अपना सिर एकदम सही रखते हैं और यही वजह है कि पिछले एक दशक से वो टेस्‍ट क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं।

स्‍टीव स्मिथ इस समय एशेज सीरीज में खेल रहे हैं। स्मिथ एक बार फिर सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। बर्मिंघम में जारी पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन जब स्मिथ क्रीज में आए तो स्‍टुअर्ट ब्रॉड के पास हैट्रिक पूरा करने का शानदार मौका था। ब्रॉड ने इससे पहले डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन को लगातार दो गेंदों में आउट किया था। मगर ब्रॉड ने अपनी हैट्रिक गेंद लेग साइड के बाहर डाली, जिसे स्मिथ ने कुछ इस तरह विकेटकीपर के पास जाने दिया।

स्‍टीव स्मिथ ने जिस तरह विकेटकीपर के पास गेंद जाने दी, उसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। फैंस ने स्मिथ के एक्‍शन को नोटिस किया और फिर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर मीम्‍स की बाढ़ लगा दी।

हालांकि, स्‍टीव स्मिथ एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट की पहली पारी में प्रभावित करने में नाकाम रहे। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 59 गेंदों में एक चौके की मदद से 16 रन बनाए। स्मिथ ने ख्‍वाजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े।

बेन स्‍टोक्‍स ने स्‍टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। बता दें कि इंग्‍लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्‍कोर पर घोषित की थी। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 94 ओवर में 5 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम अभी इंग्‍लैंड के स्‍कोर से 82 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment