Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर कसा व्यंगपूर्वक तंज, 10 साल पुरानी घटना पर ली चुटकी

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच संपन्न हुए पहले एशेज (Ashes 2023) टेस्ट के बाद दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच में फिर से जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। और ऑस्ट्रेलियाई भी मीडिया इन बयानों को तुल देने में कहा पीछे रहने वाला है। पहले मुकाबले में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को आउट करने के बाद इंग्लैंड पेसर ऑली रोबिंसन द्वारा किए बर्ताव को लेकर भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया उन्हें चारो तरफ से घेर रहा है, और उन्हें खूब खरी–खोटी सुना रहा है। इस बीच इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर व्यंग पूर्वक चुटकी ली है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ओली रोबिंसन को नंबर 1 विलेन के रूप में संदर्भित किया था और लिखा था,

नंबर 1 विलेन ओली रोबिंसन ने उस्मान ख्वाजा को अभद्र भाषा में मैदान से विदाई दी और और अब अपना भाग्य स्वीकार किया है।

मैं इस तमगे को नहीं खो सकता- स्टुअर्ट ब्रॉड

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के इस तंज पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्विटर के जारिए चुटकी ली है और लिखा है,

नंबर 1 विलेन?! क्या मैं उस तमगे को पहले से ही खो चुका हूं?! निराशाजनक।

ब्रॉड के ट्वीट का संदर्भ 2013 में हुई एक घटना को लेकर था। जब एशेज के पहले टेस्ट में ब्रॉड ने ऑउट होने के बाद वॉक नहीं किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रेस ने ब्रॉड को "लोक शत्रु" घोषित कर दिया था। बाद में ब्रॉड ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि वे ऑस्ट्रेलियाई लोगों से इसे ज्यादा की उम्मीद नहीं करते। ब्रॉड ने कहा,

यह कुछ ऐसा है जिसकी मैं उम्मीद करता हूँ। ऑस्ट्रेलिया में जनता से क्या उम्मीद करें, इसके बारे में मैं ठीक से नहीं जानता, लेकिन मुझे निश्चित रूप से तालियाँ नहीं मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथोंं मिली 2 विकेट से हार के बावजूद स्टुअर्ट ब्रॉड का प्रदर्शन लाजवाब रहा। वे इंग्लैंड की तरफ से इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज रहे थे और मैच में कुल 6 विकेट झटकें थे। उन्होंने दोनों पारियों में 3-3 विकेट अपने नाम किये थे।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment