Ashes 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि कैसे कंगारुओं ने भेदी इंग्लैंड के बैजबॉल की रणनीती

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 5
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day 5

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम (Tim Paine) पेन ने बताया है कि कैसे ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहले एशेज (Ashes 2023) टेस्ट में इंग्लैंड (England Cricket Team) के बैजबॉल तकनीकों का सामना किया। पेन ने कहा कि कंगारुओं की योजना सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के जैसी ही थी।

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अधिकतर हमलावर रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने थोड़े से अधिक सतर्कता से मुकाबले को खेला।

ऑस्ट्रेलिया की फील्ड सेंटिग बेन स्टोक्स जैसी थी- टिम पेन

पेन से जब सेन पॉडकास्ट व्हाटले पर पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के बैजबॉल दृष्टिकोण का कैसे सामने किया, तो पेन ने जवाब देते हुए कहा,

अगर सच कहूं तो, ये काफी अपेक्षित था। मेरा ख्याल है कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा सतर्क फील्ड सेट करने का चयन करेगा, जिसे आप यदि चाहें तो रक्षात्मक फील्ड भी कह सकते हैं। मेरी राय में, वे वास्तव में बेन स्टोक्स से कोई अलग नहीं थे।
बेन स्टोक्स और इंग्लैंड ने कुछ अनोखी फील्ड सेटींग की और अचानक उसे महानता मान ली गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कुछ लोगों को फेंस पर रखा और अचानक उसे रक्षात्मक मान लिया गया। मुझे लगता है कि दोनों दलों ने कुछ स्पष्ट रणनीतियाँ अपनाई, चाहे वह हमला हो या रक्षा।

टिम पेन आगे ये भी कहा कि वे मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की क्षमता ने उन्हें वर्तमान एशेज सीरीज में एक एडवांटेज प्रदान किया है, क्योंकि वे हमलावरी और रक्षात्मक क्रिकेट दोनों को खेलने में सक्षम हैं। पेन ने कहा,

जब एक टेस्ट मैच पांच दिन तक चलता है, तो आपको दोनों करने की क्षमता होनी चाहिए। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में, आपको दोनों करना होता है। मेरे ख्याल से जो मैंने पहले देखा है और जो मैं सोचता हूं, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया यहां एडवांटेज रखता है।

पेन ने यह भी कहकर समाप्त किया कि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को अपनी सुविधा क्षेत्र से बाहर धकेलने के लिए नई चीजें प्रयास करेगा। हालांकि, उन्हें यह विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया को मेजबानों का एक आयामी दृष्टिकोण उन्हें लाभ देगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now