Ashes 2023: उस्मान ख्वाजा ने बनाया अनोखा रिकार्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी बने

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Five

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बीच एजबेस्टन मैदान में खेला गया पहला एशेज (Ashes 2023) टेस्ट मैच रोमांच से भरपूर रहा, जहां मैच के आखिरी क्षण तक ये पता लगाना मुश्किल था कि मुकाबला किस टीम के पक्ष में जाएगा। मगर पैट कमिंस (Pat Cummins) की सूझ–बूझ भरी कप्तानी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले मुकाबले में बाजी मार ली, और इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। कप्तान कमिंस के उपयोगी पारी के अलावा, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के मुख्य नायक रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), जिन्होंने दोनों पारियों में टीम की बल्लेबाजी का नेतृत्व किया, और दोनों ही पारियों में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए।

ख्वाजा ने पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 141 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में 281 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम के लिए 65 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। इन मैच जिताऊ पारियों के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। साथ ही साथ इन पारियों के बदौलत ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट का एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया।

टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले 13वें बल्लेबाज बनें

ख्वाजा ने अपनी यादगार पारी की बदौलत ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मदद की, बल्कि इन दो पारियों की वजह से वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले 13वें बल्लेबाज भी बन गए। मतलब खेल के पहले दिन जब इंग्लैंड ने पहली पारी घोषित की तो मैच के आखिरी सत्र में ख्वाजा बल्लेबाजी करने आए। फिर दूसरे दिन वो तीनों सत्र बल्लेबाजी करते रहे। तीसरे दिन खेलते हुए वे 141 रनों पर आउट हुए, जबकि अपनी दूसरी पारी में वे चौथे और पांचवें दिन इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरे। इस हिसाब से उन्होंने ने मुकाबले में पांचों दिन बल्लेबाजी की।

ख्वाजा से पहले ये कारनामा, एमएल जयसिम्हा, ज्योफ्री बॉयकॉट, किम ह्यूग्स, एलेन लैंब, रवि शास्त्री, एड्रियन ग्रिफिथ, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, अल्विरो पीटरसन, चेतेश्वर पुजारा, रॉरी बर्न्स, क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल ने किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now