Ashes 2023 : उस्मान ख्वाजा ने शतक जड़ने के बाद बल्ला उछालते हुए मनाया खास अंदाज में जश्न, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Ashes 2023: ENG vs AUS (PC: Cricket.com.au)
Ashes 2023: ENG vs AUS (PC: Cricket.com.au)

एशेज (Ashes 2023) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की पहली पारी में बाएं हाथ के सलामी उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड के पहली पारी में 393/8 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक जड़ा। उनकी इस पारी की मदद से एजबेस्टन टेस्ट में ने कंगारू टीम ने अपना संघर्ष जारी रखा है। उस्मान ख्वाजा का यह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक है जिसका जश्न भी उन्होंने बेहद अनोखे अंदाज में मनाया।

दरअसल, उस्मान ख्वाजा ने पारी के 69वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया और यह ओवर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स डाल रहे थे। रन पूरा करते ही ख्वाजा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने उत्साह में हवा में छलांग लगाते हुए, बल्ले को ऊपर उछाला और इसका जश्न मनाया। वहीं, ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए उनकी शानदार पारी की तारीफ की।

आप भी देखें यह वीडियो :

बता दें कि ख्वाजा की यह पारी बेहद खास है। इस मुकाबले में एक छोर से लगातार ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिर रहे थे और ख्वाजा एक साइड पर डटकर बल्लेबाज कर रहे हैं। पहले मैच में यह दूसरा शतक है। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने भी शतक जमाया था।

उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड में लगाया पहला शतक

यह उस्मान ख्वाजा का इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 7 टेस्ट की 13 पारियों में 362 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में 1 शतक के अलावा वह 1 अर्धशतक ही लगा सके हैं। ख्वाजा ने भारत, न्यूजीलैंड और यूएई की सरजमीं पर भी 1-1 शतक लगाए हुए हैं। इनके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में 2 शतक और अपने घर पर 9 शतक लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment