लॉर्ड्स में एशेज सीरीज (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है जो अभी रोमांचक मोड़ पर है। दोनों ही टीमें मैच में बनी हुई हैं और फैंस भी इसका पूरा मजा ले रहे हैं। एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट बिना किसी विवाद के निपट गया था लेकिन दूसरे दूसरे टेस्ट में अंपायरों के फैसले हंगामे की वजह बन रहे हैं। मैच के आखिरी दो दिनों में दो फैसलों पर विवाद हो गया और इस बार शिकार बने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) जिनके आउट होने के तरीके ने सबको हैरान कर दिया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 371 रनों का टारगेट दिया है। पांचवें दिन के पहले सेशन के पहले डेढ़ घंटे में इंग्लिश टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया और बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लंच ब्रेक से आधा घंटे पहले मेजबान टीम ने दो विकेट खो दिए। पहला विकेट डकेट का गिरा, जिसके बाद आए जॉनी बेयरस्टो भी जल्दी आउट हो गए।
हालाँकि, बेयरस्टो के आउट होने के अजीबोगरीब तरीके से बवाल खड़ा हो गया। कैमरन ग्रीन की एक शॉर्ट गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो नीचे झुके और गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई। इसके बाद ही सारा विवाद शुरू हुआ। जैसे ही गेंद कैरी के पास पहुंची, बेयरस्टो क्रीज से बाहर आ गए। अगले ही सेकेंड कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया और कंगारू टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस तरह जश्न मनाते देख स्टोक्स और बेयरस्टो भी हैरान हो गए। दोनों के हैरानी की वजह ये थी कि क्योंकि बेयरस्टो गेंद को विकेटकीपर के हाथों में देखने के बाद क्रीज पर अपने पैर से निशान लगाकर बाहर निकल गए थे। बेयरस्टो ये सोचकर क्रीज से बाहर आए कि गेंद ‘डेड’ हो चुकी है लेकिन ऐसा नहीं था। थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया जिसके बाद इंग्लिश टीम के फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी और ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध नारेबाजी भी की।