Ashes 2023 : पहले टेस्ट के दूसरे दिन सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने क्यों पहनी नीली टोपी? बड़ी वजह आई सामने

England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Two
England v Australia - LV= Insurance Ashes 1st Test Match: Day Two

एशेज (Ashes 2023) के पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) मैच के दूसरे दिन से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) दोनों टीमों के साथ-साथ मैदान पर मौजूद हजारों दर्शकों ने हल्के नीले रंग की टोपी पहनी थी। दरअसल, ऐसा इंग्लैंड के दिवंगत महान खिलाड़ी बॉब विलिस (Bob Willis) को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था।

Ad

शनिवार यानी 17 जून की सुबह इंग्लैंड का एजबेस्टन मैदान बॉब विलिस की याद में नीले रंग में समा गया था। विलिस का निधन 2019 में प्रोस्टेट कैंसर के कारण हुआ था। एजबेस्टन का मैदान उनके करियर में अधिकांश समय के लिए घरेलू मैदान रहा था। इस मैदान पर उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 5 टेस्ट मैच भी खेले थे, जिनमें सन् 1981 का चौथा और लोकप्रिय एशेज टेस्ट भी शामिल था।

नीले रंग की टोपी पहनकर बॉब विलिस को दी गई श्रद्धांजलि

विलिस की पत्नी लॉरेन क्लार्क ने अनुसंधान के लिए धन जुटाने और कैंसर के रूप के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के लिए बॉब विलिस फंड की स्थापना की। इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ-साथ मैदान पर मौजूद लगभग सभी दर्शकों ने नीले रंग की टोपी पहनी।

Ad

आपको बता दें कि, दो साल पहले 2021 में आज ही के दिन इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी एजबेस्टन में वनडे मैच शुरू होने से पहले खड़े होकर और ताली बजाकर बॉब विलिस को श्रद्धांजलि दी थी।

एजबेस्टन वेबसाइट पर फैन्स को नीले रंग के कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित करने वाला एक संदेश फैलाया जा रहा था, जो कहता है कि, "अगर आप इस दिन पर यहां मौजूद हैं तो कृपया इंग्लैंड और वार्विकशायर के दिग्गज बॉब विलिस के जीवन का जश्न मनाने के लिए नीले रंग की टोपी पहने क्योंकि हम एजबेस्टन को ब्लू-फॉर-बॉब (#BlueForBob) में बदल रहे हैं।"

उसमें आगे जनता को धन्यवाद देते हुए लिखा था कि, "जनता के जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद, बॉब विलिस फंड को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि एक खिलाड़ी, कप्तान, भाई, पिता, ब्रॉडकास्टर, दादा और पति के रूप में बॉब की विरासत में अब कई जीवन और परिवारों को प्रोस्टेट कैंसर की विनाशकारी बीमारी से बचाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि शामिल है।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications