Ashes 2023 : 'मैच के दिन फैसला लेंगे कि मिचेल स्टार्क खेलेंगे या नहीं', लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया

Australia v South Africa - First Test: Day 1
Mitchell Starc and Pat Cummins (Image - Getty)

लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया एशेज 2023 (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें बेन स्टोक्स (Ben Stokes) समेत कुल 5 तेज गेंदबाज मौजूद हैं। उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक प्लेइंग इलेवन तय नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से पूछा गया कि क्या मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) लॉर्ड्स के तेज़ गति के अनुकूल ट्रैक पर टीम में वापसी करेंगे। इस सवाल के जवाब में कमिंस ने कहा कि, 'अभी फैसला नहीं हुआ है और वह टेस्ट मैच के दिन परिस्थिति के अनुसार फैसला लेंगे।'

मिचेल स्टार्क के बारे में क्या बोले पैट कमिंस?

मिचेल स्टार्क आखिरी बार भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टेस्ट मैच खेले थे। उस मैच में उन्होंने 148 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। मिचेल स्टार्क के बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा कि,

"हम इस पर मैच के दिन फैसला लेंगे। विकेट को एक और दिन देखेंगे, कि उसका कैसा हाल रहता है और मौसम कैसा रहता है। इन सभी कारकों पर ध्यान देकर हम फैसला लेंगे।"

आपको बता दें कि एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने महज दो विकेट से जीता था। उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ही अंत में एक बढ़िया पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। कमिंस ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बारे में कहा कि,

" हम एक बार फिर टेस्ट मैच जीतने के अपने तरीकों पर कायम रहेंगे। जब हम वहां (मैदान पर) जाते हैं, तो हमारा पहला लक्ष्य रन बनाना होता है और इसमें अगर ज्यादा वक्त लगता है तो उससे फर्क नहीं पड़ता।"

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर मिचेल स्टार्क मैच खेलते हैं तो उन्हें किस खिलाड़ी की जगह पर टीम में शामिल किया जाएगा। स्कॉट बोलैंड या जॉस हेजलवुड में किसी को ड्रॉप किया जा सकता है। हालांकि, लॉर्ड्स की तेज पिच पर स्पिनर नाथन लियौन को भी ड्रॉप करने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना काफी कम है क्योंकि वह लॉर्ड्स में अपना लगातार 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा कैमरन ग्रीन की जगह पर भी मिचेल स्टार्क को टीम में लाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications