इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच इस समय ओवल में एशेज सीरीज (Ashes 2023) का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के आगाज से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने अपने कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के साथ एक मजेदार प्रैंक किया था जिसका वीडियो इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर साझा किया था।
बता दें कि टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले की पूर्व संध्या को बेन स्टोक्स जब पत्रकारों के सवालों के जवाब देने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान मार्क वुड ने माइक्रोफोन को हाईजैक कर लिया और बार्बी गर्ल सांग चला दिया था जिससे सुनने के बाद वहां मौजूदा सभी लोग हंसने लगे थे। सोशल मीडिया पर इस वाकये के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
इस बीच 27 जुलाई, गुरुवार को बेन स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया, जिसमें वुड टीवी के प्राइम न्यूज शो को देख रहे हैं और उसमें इसी वीडियो के विषय में चर्चा हो रही है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
ये तुमने किया।
गौरतलब है कि बार्बी गर्ल गाना हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म बार्बी का है। रिलीज के बाद से ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है और कमाई के मामले में भी यह कई रिकॉर्ड कायम कर रही है।
वहीं, अगर ओवल टेस्ट की बात करें तो कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था जिसे उनकी टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 283 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लिश टीम की ओर से हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाये। वहीं, मेहमान टीम की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार बल्लेबाजों का शिकार किया। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर 150 से अधिक रन बना लिए हैं।