इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने ओवल में होने वाले पांचवे और आखिरी एशेज टेस्ट (Ashes 2023) को लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रॉली ने कहा है कि भले ही उनकी टीम अब इस सीरीज को नहीं जीत पाए लेकिन अंतिम टेस्ट में जाने से पहले उनके उत्साह में कोई कमी नहीं होगी।
मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसके कारण इसे ड्रॉ करार देना पड़ा। इस पूरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले हर क्षेत्र में आगे थी, मगर चौथे और पांचवे दिन लगातार हुई बारिश ने इंग्लैंड के मजे को किरकिरा कर दिया। इस मैच में क्रॉली ने 182 गेंदों में 189 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी।
हम इसके लिए पूरे जोश के साथ तैयार हैं– जैक क्रॉली
एक पत्रकार से बातचीत करते हुए इस ओपनर बल्लेबाज ने कहा कि वो पांचवे और आखिरी टेस्ट के लिए पूरे जोश से तैयार हैं। और कोई भी मैच हो वो उसे जीतना चाहते हैं। क्रॉली ने कहा,
जैसा कि बेन स्टोक्स कहते हैं, कि हम एक टीम के रूप में खुद को खड़ा कर रहें हैं, क्योंकि यहां पर एशेज का अंत हो रहा है, इसका ये मतलब नहीं है कि यहां पर हमेशा के लिए अंत हो रहा है। उम्मीद है कि ये अभी शुरुआत है।
उन्होंने आगे बात करते हुए इस सीरीज के सही परिणाम को लेकर अपना दृष्टिकोण बताया और कहा,
मुझे लगता है 2-2 सही परिणाम होगा। वे लॉर्ड्स में हमसे बेहतर थे, एजबेस्टन किसी भी तरफ जा सकता था, हम शायद इसके हकदार थे, और हेडिंगले भी दोनों में से किसी भी तरफ जा सकता था। इसलिए मुझे लगता है 2-2 एकदम सही परिणाम होगा।
यह ऐसा लग रहा था कि हम निश्चित रूप से उनके ऊपर हावी हो रहे थे, और अगर हम इस मैच को जीत लेते, तो यह देखना बहुत रोचक होता। उनमें कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और वे वापसी कर सकते थे, लेकिन फिर भी लय हमारे साथ ही रहता।
बता दें कि चौथा टेस्ट ड्रा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया अब भी सीरीज में 2-1 से आगे है। साथ ही साथ इस ड्रा से मेहमान टीम ने एशेज को रिटेन भी कर लिया है। अंतिम टेस्ट 27 जुलाई से खेला जाएगा।