ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS v SA) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आयोजित होगा। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ ब्रिसबेन और मेलबर्न में मेजबान टीम (Australia) ने बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम को दो बड़े झटके लगे। दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की अँगुलियों में फ्रैक्चर बताया गया है। इसलिए वह आगामी तीसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) और एश्टन अगर (Ashton Agar) को शामिल किया है।
कैमरून ग्रीन के बाहर होने पर मेजबान टीम का सिर दर्द बढ़ गया है, उन्हें टीम का संतुलन बनाने में परेशानी उठानी पड़ सकती है जबकि मिचेल स्टार्क के स्थान पर जोश हेजलवुड को शामिल किया जा सकता है। मैट रेनशॉ और एश्टन अगर कई सालों बाद टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। मैट रेनशॉ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था। जबकि एश्टन अगर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में खेला था। मैट रेनशॉ का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है इसलिए उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।
एश्टन अगर हाल ही में श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे लेकिन लिमिटेड ओवर्स सीरीज में वह चोटिल हो गए इसलिए उन्हें टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि सिडनी का मैदान स्पिन गेंदबाजी के लिए लाभदायक होता है। इसलिए वह नाथन लायन के साथ इस मैच में मेजबान टीम का स्पिन विभाग सम्भालते हुए नजर आयेंगे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 जनवरी को टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जायेगा।