Asia Cup 2023: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले में आई रूकावट, प्रमुख कारण से मैच में हुई देरी

(Photo Courtesy: Zindah Qoum Twitter)
(Photo Courtesy: Disney+hotstar snapshots)

एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज सुपर-4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले बल्लेबाजी बांग्लादेश की टीम ने 193 रन बनाए हैं। वहीं 194 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के चेज के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। दरअसल, पाकिस्तानी रन चेज के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अचानक फ्लडलाइट खराब हो गए जिस कारण मैच को रोकना पड़ा।

फ्लडलाइट खराब होने के कारण रुका मुकाबला

बांग्लादेश के खिलाफ रन चेज के पांचवें ओवर की समाप्ति के बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अचानक उस वक्त अंधेरा छा गया जब मैदान की फल्डलाइट खराब हो गई। फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मैच को भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। वहीं फ्लडलाइट के खराब होने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस अपने मोबइल से फ्लैश जलाते हुए नजर आएं। वहीं फ्लडलाइट खराब होने के बाद इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मुकाबला करीब 15 मिनट तक रुका रहा।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। बांग्लादेश की ओर से कप्तान शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मैच में शुरुआत से अपनी पकड़ बनाए रखी। इस मुकाबले में पाक टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने 4, नसीम शाह ने 3, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को 1-1 विकेट मिले।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 53 और मुश्फिकुर रहीम ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दमपर बांग्लादेश 193 रनों के सम्मानित स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि यह मुकाबला अभी भी जारी है। ऐसे में बांग्लादेशी टीम को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उनके गेंदबाजों को कमाल करके दिखाना होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now