एशिया कप (Asia Cup 2023) का ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है और सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका पहुंच चुकी है। सुपर-4 का पहला मैच 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच लाहौर में खेला जा रहा है। वहीं, भारत (Indian Cricket Team) का अगला मैच पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ 10 सितंबर को कोलंबो में होगा।
कोलंबो में मैच के आयोजन पर पिछले कुछ दिनों से कई सवाल बने हुए थे। अब पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि इंडिया को पाकिस्तान से मैच हारने का डर है, इसलिए बारिश की बाधाओं के बावजूद टीम इंडिया कोलंबो में ही मैच का आयोजन कराना चाहती है।
कोलंबो में ही मैच होने वाले फैसले पर नजम सेठी ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, कोलंबो का मौसम पिछले कुछ दिनों से काफी खराब चल रहा है। वहां काफी भारी बारिश, और कई इलाकों में बाढ़ भी आई है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का पहला मैच भी बारिश की वजह से आधा ही रह गया था, जिससे फैन्स को काफी निराशा हुई थी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने मैच को कोलंबो से किसी अन्य मैदान पर शिफ्ट करने की वकालत की थी।
वहीं, एशियाई क्रिकेट परिषद ने भी इस मसले पर कई दिनों तक विचार किया कि क्या मैच को इतने कम समय में कोलंबो से दक्षिणी श्रीलंका के मैदान हंबनटोटा में स्थानांतरित किया जा सकता है या नहीं। इससे संबंधित तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद एसीसी ने सुपर-4 और फाइनल मैच को कोलंबो में ही कराने का फैसला लिया। एसीसी के इस फैसले के बाद पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट करके लिखा,
"बीसीसीआई और एसीसी ने आज पीसीबी को जानकारी दी कि उन्होंने बारिश के पूर्वानुमान की वजह से अगले इंडिया-पाकिस्तान मैच को कोलंबो से हंबनटोटा में शिफ्ट करने का फैसला कर लिया है। एक घंटे के भीतर उन्होंने अपना मन बदल लिया और कोलंबो को ही मैच आयोजन करने का ऐलान कर दिया।"
नजम सेठी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा,
"क्या चल रहा है? क्या इंडिया को खेलने और पाकिस्तान से हारने का डर है? बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए।"
नजम सेठी का कहना है कि भारत चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका मैच कोलंबो में हो, ताकि बारिश की वजह से वो हार झेलने से बच जाए। बहरहाल, एसीसी और श्रीलंका क्रिकेट ने सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि सुपर-4 के सभी मैचों और फाइनल मैच को भी कोलंबो में ही आयोजित करने का फैसला लिया है।