भारत (Team India) और नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का आज पांचवां मैच कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी कमेंट्री की बजाय एक अन्य हरकत की वजह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
दरअसल, गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा कि गंभीर ने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाने वाले फैंस की तरफ देखते हुए अभद्र इशारा किया। वीडियो के वायरल होने के बाद से फैंस गंभीर को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे थे।
हालाँकि, गौतम गंभीर ने अब इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए इसके पीछे की असली वजह बताई है। मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने बताया,
पहली बात तो ये जो सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है उसमें कोई सच नहीं होता। सोशल मीडिया पर लोग अपनी तरफ से जो दिखाना चाहते हैं वो दिखाते हैं, लेकिन वायरल वीडियो की सच्चाई ये है कि अगर आप एंटी इंडिया नारे और भारत मुर्दाबाद या कश्मीर के बारे में बोलेंगे तो बंदा किसी तरह से तो प्रतिक्रिया देगा ही, या फिर चुपचाप चला जायेगा। वहां पर कुछ पाकिस्तानी फैंस भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे और मैंने रिएक्ट किया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल 2023 के मैच के दौरान एक विवाद हो गया था, तभी से अक्सर देखा गया है कि कोहली के फैंस गंभीर को देखकर 'कोहली-कोहली' के नारे लगाने शुरू कर देते हैं। हालाँकि, इस बार मामला कुछ और था और उसे कोहली से जोड़कर गंभीर को बदनाम करने का प्रयास किया गया। अब गंभीर ने इसके पीछे की असली वजह बताकर सब कुछ साफ़ कर दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या श्रीलंका पुलिस उन फैंस के खिलाफ कोई एक्शन लेगी या नहीं।