तेज गेंदबाज हारिस राउफ (19/4) (Haris Rauf) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड के पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को सात विकेट से मात दी। हारिस राउफ ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 ओवर के अपने स्पेल में 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए राउफ को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
अवॉर्ड हासिल करने के बाद हारिस राउफ ने कहा, 'यहां का मौसम गर्म था, लेकिन पेशेवर होने के नाते आपको इन चीजों का प्रबंधन करना होता है। मैं यहां काफी क्रिकेट खेल चुका हूं। घरेलू मैदान है तो लोगों की हमसे उम्मीद थी कि इस तरह का प्रदर्शन हो। हम बहुत खुश हैं कि जीतने में कामयाब हुए।'
हारिस राउफ ने अपनी गेंदबाजी योजना के बारे में भी बातचीत की। मैच के बाद उन्होंने बताया, 'हम गेंदबाजी ईकाई के रूप में विरोधी टीम के लिए अपनी योजना बनाते हैं। हम अपनी भूमिका के बारे में बातचीत करते है। हम कोशिश करते हैं कि जो भूमिका हमें दी गई है, उसका अच्छी तरह पालन करें।'
हारिस राउफ ने लाहौर की पिच पर बैक ऑफ द लेंथ पर ज्यादा गेंदें डाली। इस पर बात करते हुए तेज गेंदबाज ने कहा, 'लाहौर की पिच पर आप स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं। मैंने यॉर्कर डालने की कोशिश नहीं की क्योंकि इसकी जरुरत नहीं लगी। आपके दिमाग में अपने लक्ष्य होते हैं और आप बस कड़ी मेहनत करते हैं ताकि टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें।'
बता दें कि लाहौर में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 38.4 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में महज तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।