एशिया कप (Asia Cup 2023) के आज पांचवें मुकाबले में भारत (Team India) और नेपाल (IND vs NEP) की भिड़ंत हो रही है। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर नेपाल को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाली टीम ने 48.2 ओवरों में पूरे विकेट खोकर 230 रन बनाये। नेपाल टीम और उनके फैंस इस प्रदर्शन से काफी खुश होंगे, क्योंकि यह पहला मौका है जब नेपाल की टीम भारत के खिलाफ खेल रही है और जिस तरह से उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शॉट्स खेले, उससे उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा।
नेपाल के सलामी बल्लेबाजों को शुरुआत में कुछ जीवदान भी मिले जिसका उन्होंने पूरी तरह से फ़ायदा उठाया। नेपाल की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 97 गेंदों में 58 रन बनाये जिसमें आठ चौके शामिल रहे। वहीं, सोमपाल कामी ने भी 48 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। नेपाल की जबरदस्त बल्लेबाजी देखकर भारतीय फैंस की भी ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
नेपाल की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर भारतीय फैन्स ने दी हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं
(यह वह स्कोर है जिस पर नेपाल को गर्व होना चाहिए। तेज़ गेंदबाज़ी से लेकर विकेट के बीच अच्छी दौड़ शीर्ष पायदान पर थी। कम से कम यह तो कहा जा सकता है कि भारत की फील्डिंग काफी सुस्त थी।)
(नेपाल के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। सराहनीय।)
(वाकई नेपाल ने दिल जीत लिया।)
(आत्मविश्वास देख रहे हो बंदे का।)
(नेपाल ने निश्चित रूप से दिखाया है कि वे उभरते क्रिकेट देशों में सर्वश्रेष्ठ में से एक क्यों हैं।)
(अच्छा खेले। आसिफ़ शेख 22 साल के हैं और उन्होंने एशिया कप 2023 में बड़े मंच पर भारत के खिलाफ 97 गेंदों में 58 रन बनाए। नेपाल के लिए इस युवा ने क्या शानदार पारी खेली।)
(नेपाल क्रिकेट टीम ने आज भारतीय गेंदबाजों को चौंका दिया।)
(नेपाल क्रिकेट टीम की ख़ुशी।)
(नेपाल भले ही यह मैच न जीत पाए लेकिन उन्होंने दिखाया है कि वे अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें अधिक मौके दिए जाने चाहिए, खासकर बड़ी टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज।)
(नेपाल की क्रिकेट टीम ने आज अपना दमखम दिखाते हुए क्रिकेट जगत की बेहतरीन टीम भारत के खिलाफ सराहनीय 230 रन बनाये। कौशल और दृढ़ संकल्प का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन।)