Asia Cup 2023 : पहले दो मैच में नहीं खेलेगा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज, कोच राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि

India v Australia - T20 International Series: Game 3
भारतीय टीम पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ पहले दो मुकाबले खेलेगी

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज कल से मुलतान में होने वाले पाकिस्तान बनाम नेपाल (PAK vs NEP) के बीच पहले मुकाबले से होगा। एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जायेगा, जिसके 4 मुकाबले पाकिस्तान व बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी और ग्रुप स्टेज में पहला मुकाबला 2 सितम्बर को पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध खेला जायेगा। इसके बाद नेपाल के खिलाफ 4 सितम्बर को टीम मैदान पर उतरेगी, लेकिन इन शुरूआती मुकाबलों के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल बाहर हो गए हैं।

Ad

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी मुहैया करवाई है कि, 'केएल राहुल अपनी चोट में अच्छी प्रगति कर रहे हैं लेकिन भारत के पहले दो मैचों में वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जोकि पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ है।'

आपको बता दें कि हाल ही में जब एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में चुना था। श्रेयस अय्यर को पूरी तरह फिट बताया था तो केएल राहुल के निगल को लेकर बयान दिया था। हालांकि केएल राहुल आईपीएल के दौरान लगी अपनी चोट से उबर चुके हैं लेकिन वह अभी पूरी तरह फिट नहीं है। इसलिए उन्हें एशिया कप के शुरुआत दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि केएल राहुल के बाहर होने के चलते विकेटकीपर इशान किशन को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी और वह भारत के लिए टॉप ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications