Asia Cup 2023 : अफगानिस्तान के बल्लेबाज के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार हिट-विकेट होने वाले पहले खिलाड़ी बने

Photo Courtesy : Hotstar/Fancode Snapshots
Photo Courtesy : Hotstar/Fancode Snapshots

एशिया कप (Asia Cup 2023) का महासंग्राम श्रीलंका और पाकिस्तान में सयुंक्त रूप से जारी है। कल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ 89 रनों की बड़ी जीत हासिल की और टूर्नामेंट में अपने आप को कायम रखा है। ऐसे में इस मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अफगानी बल्लेबाज मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) के नाम हुआ। दरअसल, वनडे फॉर्मेट में पहली बार ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज लगातार हिट-विकेट के जरिये आउट हुआ है और यह शर्मनाक रिकॉर्ड मुजीब उर रहमान के नाम रहा।

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 221 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी और 10वें नंबर पर मुजीब उर रहमान बल्लेबाजी करने आये। उन्होंने राशिद खान के साथ 23 रनों की साझेदारी की जिसमें 4 उन्होंने खुद बनाये, लेकिन तस्कीन अहमद की गेंद पर वह हिट-विकेट आउट हुए। यह लगातार दूसरी बार है जब वह इस प्रकार अपना विकेट गंवा बैठे है।

एशिया कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में मुजीब हिट-विकेट का शिकार बने थे। उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में 37 गेंदों पर 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना पैर विकेट पर लगा बैठे और इस प्रकार वह हिट-विकेट आउट हुए।

आपको बता दें कि एकदिवसीय प्रारूप में यह पहला मौका है जब कोई बल्लेबाज लगातार दो मुकाबलों में हिट-विकेट पाया गया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस लगातार दो टेस्ट मैचों में हिट-विकेट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठे थे। साल 2017 में अपने डेब्यू मैच में वह हिट-विकेट आउट हुए थे और उस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी वह हिट-विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए थे। पहले मैच में नील वैगनर और दूसरे मैच में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें आउट किया था। वनडे और टेस्ट के अलावा टी20 क्रिकेट में आजतक कोई बल्लेबाज लगातार दो बार हिट-विकेट आउट नहीं हुआ है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now