Asia Cup 2023 : बांग्‍लादेश पर एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने तेज गेंदबाजी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan Asia Cup Cricket
पाकिस्‍तान की जीत के बाद बाबर आजम ने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

आईसीसी (ICC) वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) ने बुधवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड की विजयी शुरुआत की। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 63 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मात दी।

लाहौर में खेले गए मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 38.4 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्‍तान ने 39.3 ओवर में महज तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

बांग्‍लादेश पर एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने अपने तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। बाबर आजम ने कहा, 'सभी लड़कों को श्रेय जाता है, विशेषकर पहले 10 ओवर के लिए। हमारे गेंदबाजों ने शुरुआत के 10 ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और फिर हैरिस रउफ ने भी शानदार गेंदबाजी की।'

पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने फहीम अशरफ की भी तारीफ की। बाबर आजम ने कहा, 'हमने देखा कि यहां मैचों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती आई है। ऐसे में फहीम अशरफ को गेंद थमाई और उन्‍होंने अच्‍छी गेंदबाजी की। जीत से आपको हमेशा विश्‍वास मिलता है। मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम पर कोई दबाव है। हम बस प्रत्‍येक मैच में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करते हैं।'

पाकिस्‍तान को बांग्‍लादेश पर जीत दर्ज करने से दो अंक मिले हैं। इसके अलावा लक्ष्‍य का जल्‍दी पीछा करने से उसका रन रेट भी बेहतर है। श्रीलंका में बारिश से प्रभावित मुकाबले होते आए हैं, ऐसे में पाकिस्‍तान को फाइनल में पहुंचने के लिए रन रेट का बड़ा फायदा मिल सकता है। बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होना है। दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्‍टेज में एक मैच खेला गया, लेकिन यह बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now