Asia Cup 2023 : नेपाल टीम से भिड़ने के लिए पाकिस्तान की टीम कर रही जमकर तैयारी, प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें आई सामने

Photo Courtesy: PCB instagram
Photo Courtesy: PCB instagram

एशिया कप (Asia Cup 2023) का आगाज आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की भिड़ंत नेपाल (PAK vs NEP) से होगी। बाबर आज़म की अगुवाई (Babar Azam) वाली पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट के पहले मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है जिसकी तस्वीरें पीसीबी (PCB) ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Ad

दरअसल, पाकिस्तान टीम ने आज खेले जाने वाले मैच से पहले कल शाम आखिरी बार मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान बाबर आज़म, मोहमद रिजवान ने नेट्स में बल्लेबाजी की, जबकि शाहीन अफरीदी कोच मिकी आर्थर के साथ मस्ती के मूड में नजर आये। इसके अलावा खिलाड़ियों ने कैचिंग प्रैक्टिस भी की जिसकी तस्वीरें पीसीबी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

पोस्ट को साझा करते हुए पीसीबी ने कैप्शन में लिखा,

मुल्तान में शुरू होने वाले पाकिस्तान के सुपर 11 एशिया कप 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं।
Ad

इस पोस्ट पर पाकिस्तान के फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और टीम को नेपाल के विरुद्ध होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'अच्छा करो और पाकिस्तान को गौरवान्वित महसूस कराओ।'

गौरतलब है कि ये एशिया कप के अब तक 15 संस्करण खेले जा चुके हैं और पाकिस्तान की टीम सिर्फ दो बार ही विजेता बन पाई है। उन्होंने अपना पहला टाइटल साल 2000 में श्रीलंका को हराकर जीता था, जबकि पाकिस्तान ने अपना दूसरा ख़िताब 2012 में बांग्लादेश टीम को मात देकर अपने नाम किया था जो कि बांग्लादेश में ही खेला गया था।

वर्तमान समय पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और वह टूर्नामेंट को जीतने वाली प्रबल दावेदारों में से एक हैं। नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच जीतकर पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications