एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच 30 अगस्त ये मैच पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा जिसके लिए आज बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाक टीम कोलंबो से मुल्तान पहुंची। मुल्तान पहुंचने पर पूरी टीम का भव्य स्वागत हुआ जिसका वीडियो पीसीबी (PCB) ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
दरअसल, पाकिस्तान टीम श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी जिसे उन्होंने 3-0 से अपने नाम किया। सीरीज का आखिरी मैच 26 अगस्त को खेला गया और आज पाकिस्तान की टीम मुल्तान पहुंच गई। सीरीज में दमदार प्रदर्शन की वजह से होटल पहुंचने पर पूरी टीम का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान स्टाफ मेंबर्स ने सभी खिलाड़ियों को शॉल पहनकर उनका वेलकम किया।
आप भी देखें यह वीडियो और तस्वीरें:
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जायेगा। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के चार मैचों की मेजबानी मिली है, जबकि फाइनल समेत कुल 9 मुकाबलों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से साफ़ मना कर दिया था और बाद में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने की फैसले पर सहमति जताई गई थी। पाकिस्तान, नेपाल और भारत ये तीनों टीमें एशिया कप में एक ही ग्रुप में हैं।
अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप करने के बाद पाकिस्तानी टीम के हौसले बुलंद हैं। वहीं, बाबर आज़म, इमाम उल हक, शादाब खान और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी भी जबरदस्त लय में हैं। ऐसे में पाक टीम टूर्नामेंट में बाकी टीमों कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वो इस बार अपना तीसरा टाइटल जीतने में कामयाब रहती है या नहीं।