Asia Cup 2023 : पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे पस्त हुई बांग्लादेश, सलामी बल्लेबाज की मैच जिताऊ पारी

Pakistan Asia Cup Cricket
Pakistan Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज से सुपर 4 का चरण शुरू हुआ और पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) तेज गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) बेबस नजर आई और 193 रनों पर ढेर हो गई। 194 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम ने आसानी के साथ 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली।

टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पिछले मैच के शतकवीर मेहदी हसन मिराज पहली ही गेंद पर नसीम शाह के शिकार बने, तो बुखार के बाद वापसी कर रहे लिटन दास भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद नईम 20 और तौहीद हरीदोय 2 रन बनाकर फ्लॉप रहे। 47 रनों पर 4 विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज शाकिब और मुशफिकुर रहीम के बीच 100 रनों की अहम साझेदारी हुई।

शाकिब ने 53 रनों की शानदार पारी खेली इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 190/6 के स्कोर के बाद मेहमान टीम केवल 3 रन और बना पाई और सभी विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो नसीम शाह ने 3 व शाहीन शाह अफरीदी को 1 सफलता हाथ लगी।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत सधी हुई रही। फखर जमान ने 20 रनों की पारी खेली तो बाबर आजम 17 रन बनाकर बोल्ड हो गए। तीसरे विकेट के लिए इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान के बीच 85 रनों की अहम साझेदारी हुई। इमाम ने 84 गेंदों पर 78 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अंत में रिजवान ने आघा सलमान के साथ मिलकर मुकाबले को खत्म कर पाकिस्तान को 2 महत्वपूर्ण अंक दिलवा दिए। मोहम्मद रिजवान 63 रन और सलमान 12 रनों पर नाबाद रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now