भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 का जंग जारी है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहे इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 357 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारत की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) ने यादगार कमबैक किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने कमबैक मैच में 111 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं अपने बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल के बल्ले से शानदार शॉट छक्के के लिए निकला। राहुल का यह शॉट इतना अच्छा था कि इसे देखकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हैरान रह गए।
राहुल के शॉट ने रोहित और कोहली को किया हैरान
केएल राहुल का यह कमाल का शॉट मैच के 36वें ओवर के दौरान आया। पाकिस्तान के लिए यह ओवर लेग स्पिनर शादाब खान कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब ने गेंद को पीछे रखा। राहुल गेंद को पहले ही भांप चूके थे और उन्होंने गेंद शादाब के फेंकने के साथ ही कदमों का इस्तेमाल किया। राहुल हालांकि गेंद की पिच तक पूरी तरह से नहीं पहुंच पाए थे। अपनी मजबूत कलाइयों के दमपर केएल राहुल ने इस गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए रवाना किया। राहुल का यह शॉट इतना कमाल का था कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और दूसरी छोर पर खड़े विराट कोहली देखकर हैरान रह गए।
आपको बता दें कि केएल राहुल के अलावा यह मैच विराट कोहली के लिए भी बहुत खास रहा। उन्होंने इस मुकाबले में वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ यह उपलब्धि हासिल की। कोहली ने इस मुकाबले में वनडे करियर का 47वां शतक भी लगाया। विराट ने इस मैच में 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली।