Asia Cup 2023 : पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर, श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर जीता रोमांचक मुकाबला

Photo Courtesy : Disney+hotstar Snapshots
Photo Courtesy : Disney+hotstar Snapshots

कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में आज श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच एशिया कप के सुपर 4 का एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर इस मुकाबले को जीतकर एशिया कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42 ओवर में 252/7 का स्कोर बनाया और डकवर्थ लुईस के तहत श्रीलंका को 252 रनों का ही लक्ष्य मिला, जिसे श्रीलंका ने मैच की आखिरी गेंद पर प्राप्त कर लिया। श्रीलंका के जीत के हीरो अंत में चरिथ असलंका रहे, जिन्होंने 49 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के चलते शुरुआत में यह मुकाबला 45 ओवर का तय हुआ। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का खराब फॉर्म जारी रहा और 4 रनों पर आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर 64 रनों की अहम साझेदारी की। बाबर आजम 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और पाकिस्तान का स्कोर एक समय पर 130/5 हो गया। लेकिन दोबारा बारिश आने के चलते मुकाबले को 42 ओवर का कर दिया गया। मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 108 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी पाकिस्तान को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया है।

रिजवान ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे, जबकि इफ्तिखार ने 47 रनों का अहम योगदान दिया और पाकिस्तान ने 42 ओवर में 252/7 का स्कोर खड़ा किया। डकवर्थ लुईस के चलते श्रीलंका को 252 रनों का ही लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। कुसल परेरा ने 8 गेंदों पर 17 रन बनाये लेकिन शादाब खान की डायरेक्ट हिट से वह पवेलियन लौट गए। पथुम निशंका और कुसल मेंडिस के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई लेकिन मेजबान टीम को मैच में कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा की अहम साझेदारी लेकर आई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े जिसमें सदीरा ने 48 रन बनाये।

दूसरे छोर पर कुसल मेंडिस भी 91 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे अंत में चरिथ असलंका ने बेहतरीन 49 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए श्रीलंका को फाइनल में पहुंचा दिया। श्रीलंका ने 8 साल बाद पाकिस्तान को वनडे फॉर्मेट में मात दी है। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 अहम विकेट लिए तो इफ्तिखार अहमद ने 3 सफलताएँ प्राप्त की। आपको बता दे कि एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितम्बर को जबरदस्त भिड़ंत होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications