Asia Cup 2023 : राहुल और विराट की तूफानी पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Neeraj
विराट कोहली और केएल राहुल अपने शतक पूरे करने के बाद
विराट कोहली और केएल राहुल अपने शतक पूरे करने के बाद

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर 4 का तीसरा मैच कोलंबों में खेला जा रहा है जिसमें भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े। रोहित ने 56 और गिल ने 58 रन बनाये। सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोर्चा संभाला।

11 सितम्बर, रिजर्व डे के दिन जब 24.1 ओवरों से आगे मुकाबला शुरू हुआ तो दोनों बल्लेबाजों ने गियर चेंज किये और पाक गेंदबाजों की खूब धुनाई की। केएल राहुल ने इंजरी के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए शतक ठोका। वहीं, विराट कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 47वां शतक जमाया। राहुल 111 रनों पर कोहली 122 रनों पर नाबाद रहे। इनकी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने पूरे खेलने के बाद दो विकेटों 356 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियों को लेकर ट्विटर पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

राहुल और विराट की तूफानी पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

(यदि आप महाकाल के सच्चे भक्त हैं, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी, चाहे आप कोहली हों या राहुल।)

(किंग कोहली फिनिशर।)

(आज विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।)

(इस जोड़ी के लिए पूरे अंक।)

(केएल राहुल का पुनः स्वागत है।)

(अद्भुत भारत। इसे करने का यही तरीका है। विराट कोहली और केएल राहुल अजेय थे. विराट को 13000 वनडे रन के लिए बधाई।)

(विराट कोहली और केएल राहुल ने एक ही मैच में बनाए शतक। कितना आनंद आ रहा है।)

(वे उसे नहीं खेल पा रहे। विराट कोहली और केएल राहुल आज।)

(विराट कोहली ने केएल राहुल की पारी की सराहना की और उन्होंने राहुल को आगे बढ़कर चलने को कहा।)

(इस पारी के लिए धन्यवाद विराट कोहली, मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती लेकिन यह शतक हमारे लिए बहुत मायने रखता है।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now