एशिया कप (Asia Cup 2023) की तैयारी के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का ट्रेनिंग कैंप बैंगलोर के अलुर में लगा हुआ है। जहाँ टीम के सदस्यों ने 23 अगस्त को यो-यो टेस्ट के बाद 24 अगस्त से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। आज के अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साथ में बल्लेबाजी करते दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बता दें कि टीम इंडिया 30 अगस्त को एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए बैंगलोर से कोलंबो रवाना हो सकती है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपनी शुरुआत 2 सितम्बर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध खेलते हुए करेगी। इस बीच भारत के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जडेजा और कोहली नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आये। इस दौरान कोहली और जडेजा ने एक-एक शॉट खेला और सिंगल भी लिया। वीडियो के दौरान फैंस कोहली से छक्का लगाने की अपील भी करते दिखे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि विराट कोहली और रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। दोनों सीनियर खिलाड़ियों को उसमें आराम दिया गया था। जड्डू और कोहली वर्तमान समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में इस इवेंट में दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रहेगी।
बता दें कि एशिया कप 2023 में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया। भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है। वहीं, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को ग्रुप-बी में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे। 30 अगस्त से शुरू हो रहे है इस इवेंट का समापन 17 सितम्बर को खेले जाने वाले फाइनल मैच से होगा।