Asia Cup 2023 : 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने पर विराट कोहली ने अपनी फिटनेस पर कही बड़ी बात, ग्राउंडस्टाफ का भी किया जिक्र

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मैच में 228 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर 356 रन बना दिए। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 122 और केएल राहुल (KL Rahul) ने नाबाद 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली, और पाकिस्तान के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा जिसे पाने में पाक टीम नाकाम रही।

Ad

टीम इंडिया की जीत और अपने प्रदर्शन को लेकर विराट की प्रतिक्रिया

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद विराट कोहली से उनकी पारी में सिंगल और डबल्स यानी दौड़कर 68 रन बनाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

"मैं आपसे कहने वाला था कि इस इंटरव्यू को थोड़ा छोटा रखिएगा, मैं बहुत थक गया हूं। मैं हमेशा अलग-अलग रूपों में अपनी टीम की मदद करने के लिए तैयार रहता हूं। आज केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की और मेरा काम सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करना था। मुझे आसान रनों के लिए प्रयास करने पर बहुत गर्व है, डबल के लिए आप जितना प्रयास करते रहेंगे, वो उतनी आसानी से मिलते जाएंगे।"

इसके बाद विराट से उनके रिवर्स रैंप बाउंड्री शॉट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

"क्योंकि मैंने 100 का आंकड़ा पार किया था, इसलिए उस शॉट के प्रति थोड़ा सम्मान था। मैं इस तरह के शॉट नहीं खेलता और इसे खेलते हुए मैं बहुत खराब लग रहा था। मैं और केएल दोनों पारंपरिक क्रिकेटर हैं, हम फैंसी चीजें नहीं आजमाते हैं लेकिन हम अच्छे क्रिकेट शॉट्स के जरिए काफी कुछ हासिल कर सकते हैं। बेहतरीन साझेदारी हुई, और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत है। वनडे क्रिकेट में इस तरह से वापसी करके वह (केएल राहुल) काफी खुश हैं।"

भारत को 12 सितंबर यानी अगले दिन ही श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे मैच खेलना है, इस पर विराट ने कहा कि,

"मैं उन रनों (सिंगल-डबल्स) के लिए जोर लगा रहा था, और उसके लिए खुश भी था, लेकिन मैं सोच रहा था कि मुझे कल दोपहर 3 बजे खेलना होगा। सौभाग्य से, हम टेस्ट खिलाड़ी हैं, मैंने 100 से अधिक टेस्ट खेले हैं इसलिए मुझे पता है कि वापस कैसे आना है और अगले दिन कैसे खेलना है। वहां (मैदान पर) वाकई में उमस थी, मैं नवंबर में 35 साल का हो जाऊंगा, इसलिए मुझे उस रिकवरी का भी ध्यान रखना होगा (हँसते हुए)।"

विराट ने अंत में अपनी ओर से कोलंबो के मैदानकर्मियों का धन्यवाद किया और कहा कि,

"मेरी तरफ से मैदानकर्मियों को बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया है।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications