पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुए मुकाबले को 15 रनों से गंवा दिया था। लियम लिविंगस्टोन के 94 रनों की तूफानी पारी और अथर्वा तायड़े (Athrva Taide) के बेहतरीन 55 रनों की पारी के बावजूद पंजाब लक्ष्य से दूर रह गई। अथर्वा तायड़े ने 42 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली और उन्हें रिटायर आउट कर दिया गया। युवा बल्लेबाज अथर्वा तायड़े ने नंबर 3 पर आकर पारी को संभाला। उन्होंने लियम लिविंगस्टोन ले साथ मिलकर 78 रन जोड़े लेकिन 15 ओवर के खत्म होने पर पंजाब के टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस बुला लिया और उनके स्थान पर जितेश शर्मा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा।
पंजाब का यह फैसला उनके लिए सही साबित नहीं रहा जितेश शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि अथर्वा तायड़े भले ही रिटायर आउट हुए हो लेकिन आईपीएल इतिहास के एक अनोखी लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर आ गया है। रिटायर आउट होने वाले वह आईपीएल में दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल अपने आप को रिटायर आउट कर लिया था। अश्विन ने यह फैसला लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में लिया था।
अथर्वा तायड़े को रिटायर करने पर पंजाब किंग्स पर भड़के मोहम्मद कैफ
अथर्वा तायड़े के रिटायर होने पर भारत के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स कहा कि, 'अथर्वा को बाहर आने के लिए कहने का बेहद खराब फैसला था। आप रिंकू सिंह और तेवतिया की बात क्यों करते हैं? रिंकू सिंह शुरुआत में एक गेंद पर एक रन बना रहे थे और तेवतिया ने एक मैच में 21 गेंदों पर 13 रन बनाये हुए थे। लेकिन मैच के अंत में उन्होंने पांच छक्के लगाए। तायड़े 130 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे थे और लियम लिविंगस्टोन के साथ एक सेट बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे।